Bhawsar today news paper
सम्मानीय समाज बंधुओं
सादर प्रणाम
बड़े हर्ष का विषय है
*"शामगढ़ निवासी श्री कैलाश बालाराम जी भावसार को जैन मुनि द्वारा स्वर्ण मंगल कलश का पुरस्कार दिया गया"*
जैन मुनि श्री श्री 108 प्रज्ञासागर जी महाराज के चातुर्मास का कार्यक्रम कुछ महीनों पहले भोज ग्राम शांति सागर तीर्थ कर्नाटक में आयोजित किया गया था पूज्य गुरु जी का पूरे भारत में चातुर्मास का कार्यक्रम अलग-अलग जगह मनाया जाता है
इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए चातुर्मास में सिमित भक्तों को बुलाया इसमें मंगल कलश को लेकर ऑनलाइन इनामी ड्रा रखा गया था
500 से ज्यादा भक्त शामिल हुए,
*"सोने का बड़ा मंगल कलश" अपनी भावसार समाज के शामगढ़ निवासी गुरु भक्त श्री कैलाशजी पिता बालाराम जी भावसार के खुला है एवं गुरु जी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया*
यह भावसार समाज के लिए बहुत ही गौरव का विषय है
श्री मान कैलाश जी भावसार एवं उनके पूरे परिवार को दशपुर भावसार समाज मन्दसोर की ओर से बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
जय मां हिंगलाज🚩
अध्यक्ष- महेश भावसार
सचिव- मनोज जगनिया
कोषाध्यक्ष- शेखर झाला
दशपुर भावसार समाज
मंदसौर मध्य प्रदेश
Regards