मुझे यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है की 21 जनवरी को प्रांतीय महिला परिषद द्वारा आयोजित रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रदेश के कोने कोने से बच्चों एवँ महिलाओं ने पूर्ण समर्पण भाव से इस प्रतियोगिता में भाग लिया । बहुत ही शॉर्ट नोटिस पर रखी गई इस प्रतियोगिता में आप सभी का सहयोग ही है जो ऊर्जा प्रदान करता है और काम करने के लिए मोटिवेट करता है । कोई भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपनी सहभागिता से ही जीत निश्चित करते हैं । जीत हमें प्रेरित करती हैं की जीवन में हमारी रुचि किस ओर है और हार हमें बताती है कि हमें किस दिशा में मेहनत करनी है । मैं मानती हूं की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विनर होते हैं; फर्स्ट, सेकंड तो केवल रिजल्ट के लिए है । सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धन्यवाद, आप सभी के लिए रिजल्ट प्रस्तुत है - *रंगोली प्रतियोगिता के विजेता हैं-* 1st - चित्रांशी बबिता भावसार, इंदौर 2nd - नम्रता महाजन, खरगोन 3rd - पूजा यज्ञदीप भावसार, कुरवाई *चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता हैं -* 1st - ईशान अम्बारे, भोपाल 2nd - अस्मित भावसार, खरगोन 3rd - भूमि भावसार, खरगोन दोनों प्रतियोगिताओं के निर्णायकों का बहुत बहुत धन्यवाद व आभार। आप सभी का भी धन्यवाद । विशेषकर मेरे महिला परिषद की सभी बहनों का, जिन्होंने मुझे भरपूर सहयोग दिया और प्रदेश स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश को विशेष स्थान दिलाया है । व्यक्तिगत रूप से एकदूसरे से परिचित ना होते हुए भी, हम सब एक दूसरे को उनमें छिपी हुई प्रतिभा और नाम से पहचानते हैं । पुनः आप सभी का बहुत बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🏻 *-अनुपमा मगरे* *प्रांतीय अध्यक्ष* *(मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़)* *AIBK महिला परिषद* regards bhawsar today news paper
मुझे यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है की 21 जनवरी को प्रांतीय महिला परिषद द्वारा आयोजित रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रदेश के कोने कोने से बच्चों एवँ महिलाओं ने पूर्ण समर्पण भाव से इस प्रतियोगिता में भाग लिया । बहुत ही शॉर्ट नोटिस पर रखी गई इस प्रतियोगिता में आप सभी का सहयोग ही है जो ऊर्जा प्रदान करता है और काम करने के लिए मोटिवेट करता है । कोई भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपनी सहभागिता से ही जीत निश्चित करते हैं । जीत हमें प्रेरित करती हैं की जीवन में हमारी रुचि किस ओर है और हार हमें बताती है कि हमें किस दिशा में मेहनत करनी है । मैं मानती हूं की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विनर होते हैं; फर्स्ट, सेकंड तो केवल रिजल्ट के लिए है । सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धन्यवाद, आप सभी के लिए रिजल्ट प्रस्तुत है -
*रंगोली प्रतियोगिता के विजेता हैं-*
1st - चित्रांशी बबिता भावसार, इंदौर
2nd - नम्रता महाजन, खरगोन
3rd - पूजा यज्ञदीप भावसार, कुरवाई
*चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता हैं -*
1st - ईशान अम्बारे, भोपाल
2nd - अस्मित भावसार, खरगोन
3rd - भूमि भावसार, खरगोन
दोनों प्रतियोगिताओं के निर्णायकों का बहुत बहुत धन्यवाद व आभार।
आप सभी का भी धन्यवाद । विशेषकर मेरे महिला परिषद की सभी बहनों का, जिन्होंने मुझे भरपूर सहयोग दिया और प्रदेश स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश को विशेष स्थान दिलाया है । व्यक्तिगत रूप से एकदूसरे से परिचित ना होते हुए भी, हम सब एक दूसरे को उनमें छिपी हुई प्रतिभा और नाम से पहचानते हैं । पुनः आप सभी का बहुत बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🏻
*-अनुपमा मगरे*
*प्रांतीय अध्यक्ष*
*(मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़)*
*AIBK महिला परिषद*