मुझे यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है की 21 जनवरी को प्रांतीय महिला परिषद द्वारा आयोजित रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रदेश के कोने कोने से बच्चों एवँ महिलाओं ने पूर्ण समर्पण भाव से इस प्रतियोगिता में भाग लिया । बहुत ही शॉर्ट नोटिस पर रखी गई इस प्रतियोगिता में आप सभी का सहयोग ही है जो ऊर्जा प्रदान करता है और काम करने के लिए मोटिवेट करता है । कोई भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपनी सहभागिता से ही जीत निश्चित करते हैं । जीत हमें प्रेरित करती हैं की जीवन में हमारी रुचि किस ओर है और हार हमें बताती है कि हमें किस दिशा में मेहनत करनी है । मैं मानती हूं की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विनर होते हैं; फर्स्ट, सेकंड तो केवल रिजल्ट के लिए है । सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धन्यवाद, आप सभी के लिए रिजल्ट प्रस्तुत है - *रंगोली प्रतियोगिता के विजेता हैं-* 1st - चित्रांशी बबिता भावसार, इंदौर 2nd - नम्रता महाजन, खरगोन 3rd - पूजा यज्ञदीप भावसार, कुरवाई *चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता हैं -* 1st - ईशान अम्बारे, भोपाल 2nd - अस्मित भावसार, खरगोन 3rd - भूमि भावसार, खरगोन दोनों प्रतियोगिताओं के निर्णायकों का बहुत बहुत धन्यवाद व आभार। आप सभी का भी धन्यवाद । विशेषकर मेरे महिला परिषद की सभी बहनों का, जिन्होंने मुझे भरपूर सहयोग दिया और प्रदेश स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश को विशेष स्थान दिलाया है । व्यक्तिगत रूप से एकदूसरे से परिचित ना होते हुए भी, हम सब एक दूसरे को उनमें छिपी हुई प्रतिभा और नाम से पहचानते हैं । पुनः आप सभी का बहुत बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🏻 *-अनुपमा मगरे* *प्रांतीय अध्यक्ष* *(मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़)* *AIBK महिला परिषद* regards bhawsar today news paper

 मुझे यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है  की 21 जनवरी को प्रांतीय महिला परिषद द्वारा आयोजित रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रदेश के कोने कोने से बच्चों एवँ महिलाओं ने पूर्ण समर्पण भाव से इस प्रतियोगिता में भाग लिया ।  बहुत ही शॉर्ट नोटिस पर रखी गई इस प्रतियोगिता में आप सभी का सहयोग ही है जो ऊर्जा प्रदान करता है और काम करने के लिए मोटिवेट करता है ।  कोई भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले  प्रतिभागी अपनी सहभागिता से ही जीत निश्चित करते हैं । जीत हमें प्रेरित करती हैं की जीवन में हमारी रुचि किस ओर है और हार हमें बताती है कि हमें किस दिशा में मेहनत करनी है ।   मैं मानती हूं की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विनर होते हैं; फर्स्ट, सेकंड तो केवल रिजल्ट के लिए है ।   सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धन्यवाद, आप सभी के लिए रिजल्ट प्रस्तुत है -



*रंगोली प्रतियोगिता के विजेता हैं-*

1st - चित्रांशी बबिता भावसार, इंदौर

2nd - नम्रता महाजन, खरगोन

3rd - पूजा यज्ञदीप भावसार, कुरवाई



*चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता हैं -*

1st - ईशान अम्बारे, भोपाल

2nd - अस्मित भावसार, खरगोन

3rd -  भूमि भावसार, खरगोन


दोनों प्रतियोगिताओं के निर्णायकों का बहुत बहुत धन्यवाद व आभार।

आप सभी का भी धन्यवाद ।  विशेषकर मेरे महिला परिषद की सभी बहनों का,  जिन्होंने मुझे भरपूर सहयोग दिया और प्रदेश स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश को विशेष स्थान दिलाया है । व्यक्तिगत रूप से एकदूसरे से परिचित ना होते हुए भी, हम सब एक दूसरे को उनमें छिपी हुई प्रतिभा और नाम से पहचानते हैं ।  पुनः आप सभी का बहुत बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🏻



*-अनुपमा मगरे*

*प्रांतीय अध्यक्ष*

*(मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़)*

*AIBK महिला परिषद*


Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.