रवि नवलखे kbc अमिताभ बच्चन के साथ धारणी लेखक उमेश चंदर खारवे इंदौर ~~~ *जय हिंगलाज* ~~~ प्रिय समाज बंधुओ , आज मैं आपको समाज गौरव श्रीमान *रवि नवलाखे* निवासी धारणी मेलघाट महाराष्ट्र का परिचय देना चाहता हूँ । रविजी को आप सबने 4 दिसंबर शुक्रवार को महानायक श्री अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति शो में देखा है । मेलघाट गांव के आदिवासियों की सेवा 32 सालो से डॉ श्री रविन्द्र एवम उनकी धर्मपत्नी डॉ श्रीमती स्मिता कोल्हे कर रहे है । उनको पद्मश्री से भी सन्मानित किया जा चुका है । KBC के कर्मवीर एपिसोड में कोल्हे दम्पति के बारे में रविजी ने अपने अलग अंदाज में गुण गौरव किया, जिससे भावसार समाज भी गौरवान्वित अनुभव कर रहा है। श्री रवि नवलाखे पिछले 38 सालो से पत्रकारिता के माध्यम से सेवा कर रहे है । वे कई पुरस्कार प्राप्त कर समाज और अपने परिवार का नाम रौशन कर चुके है । श्री रवि नवलाखे को सन् 2019 में केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी के हाथों *जीवन गौरव पुरस्कार* भी मिल चुका है । रविजी, धारणी खरीदी बिक्री सोसायटी के संचालक पद को गत 29 साल से संभाल रहे हैं। 25 साल तक वे धारणी के पुलिस पाटिल भी रहे । सामाजिक कार्यो में वे हमेशा हिस्सा लेते रहते है । पद्मश्री कोल्हे दम्पति को वे 32 सालो से जानते है। फल् स्वरूप उनके समाज कार्य की जानकारी उन्होनें सोनी के शो में हम सबको बताई । उनको देख कर हम सब बन्धुओको गौरव की अनुभूति हुई है । समाज की ओरसे श्री रवि नवलाखे को बधाई और अभिनंदन । वे ऐसी ही प्रगति करते रहे ऐसी माँ हिंगलाज के चरणों मे प्रार्थना 🙏🏻। ।। ।।।।।।।।। ।।।।।।।। उमेश हुकमचंद भावसार (खार्वे), जैलरोड़। इंदौर। मध्य प्रदेश। श्री रवि नवलाखे धारणी

~~~ *जय हिंगलाज* ~~~ प्रिय समाज बंधुओ , आज मैं आपको समाज गौरव श्रीमान *रवि नवलाखे* निवासी धारणी मेलघाट महाराष्ट्र का परिचय देना चाहता हूँ । रविजी को आप सबने 4 दिसंबर शुक्रवार को महानायक श्री अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति शो में देखा है । मेलघाट गांव के आदिवासियों की सेवा 32 सालो से डॉ श्री रविन्द्र एवम उनकी धर्मपत्नी डॉ श्रीमती स्मिता कोल्हे कर रहे है । उनको पद्मश्री से भी सन्मानित किया जा चुका है । KBC के कर्मवीर एपिसोड में कोल्हे दम्पति के बारे में रविजी ने अपने अलग अंदाज में गुण गौरव किया, जिससे भावसार समाज भी गौरवान्वित अनुभव कर रहा है। श्री रवि नवलाखे पिछले 38 सालो से पत्रकारिता के माध्यम से सेवा कर रहे है । वे कई पुरस्कार प्राप्त कर समाज और अपने परिवार का नाम रौशन कर चुके है । श्री रवि नवलाखे को सन् 2019 में केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी के हाथों *जीवन गौरव पुरस्कार* भी मिल चुका है । रविजी, धारणी खरीदी बिक्री सोसायटी के संचालक पद को गत 29 साल से संभाल रहे हैं। 25 साल तक वे धारणी के पुलिस पाटिल भी रहे । सामाजिक कार्यो में वे हमेशा हिस्सा लेते रहते है । पद्मश्री कोल्हे दम्पति को वे 32 सालो से जानते है। फल् स्वरूप उनके समाज कार्य की जानकारी उन्होनें सोनी के शो में हम सबको बताई । उनको देख कर हम सब बन्धुओको गौरव की अनुभूति हुई है । समाज की ओरसे श्री रवि नवलाखे को बधाई और अभिनंदन । वे ऐसी ही प्रगति करते रहे ऐसी माँ हिंगलाज के चरणों मे प्रार्थना 🙏🏻। ।। ।।।।।।।।। ।।।।।।।। उमेश हुकमचंद भावसार (खार्वे), जैलरोड़। इंदौर। मध्य प्रदेश। श्री रवि नवलाखे धारणी


Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.