*भावसार सखी ग्रुप मंदसौर द्वारा स्वेटर व मास्क वितरण किया गया* भावसार सखी ग्रुप सामाजिक एवं मानवीय पहलुओं पर निरंतर अपनी गतिविधियां संचालित करता है। इसी तारतम्य में आज रविवार दिनांक 20 दिसंबर 2020 को भावसार सखी ग्रुप मंदसौर द्वारा ग्राम एलची, दलोदा के जरूरतमंद छोटे-छोटे बच्चों को कड़कड़ाती ठंड से निजात दिलाने के लिए स्वेटर वितरण का कार्य किया गया । साथ ही उन्हें मास्क व बिस्किट भी वितरित किए गए एवं मास्क पहनने व हाथ सेनेटाईज करने की उपयोगिता भी समझाई गई। ग्राम सरपंच श्री दिनेश पाटीदार के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ l इस अवसर पर सखी ग्रुप की श्रीमती अर्चना नवीन भावसार , किरण भावसार, अनीता भावसार , शीतल भावसार, शालिनी मकवाना, प्रियंका भावसार, बीना भावसार, रानी भावसार, ज्योति केवड़ा, रश्मि भावसार, रश्मि मकवाना, सोना भावसार, सोनाली भावसार, वर्षा भावसार , मोनिका भावसार आदि का सहयोग रहा। ग्रुप की ओर से श्रीमती सोनु भावसार ने ग्रुप के उद्देश्य एवं गतिविधियों के बारे में अवगत कराया एवं श्रीमती अर्चना अजय जी भावसार ने आभार प्रदर्शित किया। regards bhawsar today news papet
*भावसार सखी ग्रुप मंदसौर द्वारा स्वेटर व मास्क वितरण किया गया*
भावसार सखी ग्रुप सामाजिक एवं मानवीय पहलुओं पर निरंतर अपनी गतिविधियां संचालित करता है। इसी तारतम्य में आज रविवार दिनांक 20 दिसंबर 2020 को भावसार सखी ग्रुप मंदसौर द्वारा ग्राम एलची, दलोदा के जरूरतमंद छोटे-छोटे बच्चों को कड़कड़ाती ठंड से निजात दिलाने के लिए स्वेटर वितरण का कार्य किया गया । साथ ही उन्हें मास्क व बिस्किट भी वितरित किए गए एवं मास्क पहनने व हाथ सेनेटाईज करने की उपयोगिता भी समझाई गई। ग्राम सरपंच श्री दिनेश पाटीदार के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ l
इस अवसर पर सखी ग्रुप की श्रीमती अर्चना नवीन भावसार , किरण भावसार, अनीता भावसार , शीतल भावसार, शालिनी मकवाना, प्रियंका भावसार, बीना भावसार, रानी भावसार, ज्योति केवड़ा, रश्मि भावसार, रश्मि मकवाना, सोना भावसार, सोनाली भावसार, वर्षा भावसार , मोनिका भावसार आदि का सहयोग रहा। ग्रुप की ओर से श्रीमती सोनु भावसार ने ग्रुप के उद्देश्य एवं गतिविधियों के बारे में अवगत कराया एवं श्रीमती अर्चना अजय जी भावसार ने आभार प्रदर्शित किया।
Regards
Bhawsar today news paper