*भावसार सखी ग्रुप मंदसौर द्वारा स्वेटर व मास्क वितरण किया गया* भावसार सखी ग्रुप सामाजिक एवं मानवीय पहलुओं पर निरंतर अपनी गतिविधियां संचालित करता है। इसी तारतम्य में आज रविवार दिनांक 20 दिसंबर 2020 को भावसार सखी ग्रुप मंदसौर द्वारा ग्राम एलची, दलोदा के जरूरतमंद छोटे-छोटे बच्चों को कड़कड़ाती ठंड से निजात दिलाने के लिए स्वेटर वितरण का कार्य किया गया । साथ ही उन्हें मास्क व बिस्किट भी वितरित किए गए एवं मास्क पहनने व हाथ सेनेटाईज करने की उपयोगिता भी समझाई गई। ग्राम सरपंच श्री दिनेश पाटीदार के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ l इस अवसर पर सखी ग्रुप की श्रीमती अर्चना नवीन भावसार , किरण भावसार, अनीता भावसार , शीतल भावसार, शालिनी मकवाना, प्रियंका भावसार, बीना भावसार, रानी भावसार, ज्योति केवड़ा, रश्मि भावसार, रश्मि मकवाना, सोना भावसार, सोनाली भावसार, वर्षा भावसार , मोनिका भावसार आदि का सहयोग रहा। ग्रुप की ओर से श्रीमती सोनु भावसार ने ग्रुप के उद्देश्य एवं गतिविधियों के बारे में अवगत कराया एवं श्रीमती अर्चना अजय जी भावसार ने आभार प्रदर्शित किया। regards bhawsar today news papet

 *भावसार सखी ग्रुप मंदसौर द्वारा स्वेटर व मास्क वितरण किया गया*

      भावसार सखी ग्रुप सामाजिक एवं मानवीय पहलुओं पर निरंतर अपनी गतिविधियां संचालित करता है।  इसी तारतम्य में आज रविवार दिनांक 20 दिसंबर 2020 को भावसार सखी ग्रुप मंदसौर द्वारा ग्राम एलची, दलोदा के जरूरतमंद छोटे-छोटे बच्चों को कड़कड़ाती ठंड से निजात दिलाने के लिए स्वेटर वितरण का कार्य किया गया । साथ ही उन्हें  मास्क व बिस्किट भी वितरित किए गए एवं मास्क पहनने व हाथ सेनेटाईज करने की उपयोगिता भी समझाई गई। ग्राम सरपंच श्री दिनेश पाटीदार के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ l

     इस अवसर पर सखी ग्रुप की श्रीमती अर्चना नवीन भावसार , किरण भावसार, अनीता भावसार , शीतल भावसार, शालिनी मकवाना, प्रियंका भावसार, बीना भावसार, रानी भावसार,  ज्योति केवड़ा, रश्मि भावसार, रश्मि मकवाना, सोना भावसार, सोनाली भावसार, वर्षा भावसार , मोनिका भावसार आदि का सहयोग रहा। ग्रुप की ओर से श्रीमती सोनु भावसार ने ग्रुप के उद्देश्य एवं गतिविधियों के बारे में अवगत कराया एवं श्रीमती अर्चना अजय जी भावसार ने आभार प्रदर्शित किया।

Regards

Bhawsar today news paper


Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.