समाज को समाज ही बना रहने दीजिये राजनीति का अखाड़ा या क्लब मत बनाइये चेतावनी ----Regards Bhawsar Today News Paper
आज मै आप सभी भावसार समाज बंधुओं को एक ऐसी समाज की राजनीतिक गतिविधि से अवगत कराने जा रहा हु जो कि हमारे समाज के पूरे सिस्टम को खोकला करता जा रहा है
समाज की सबसे बड़ी संस्था से ये अलग होकर कुछ बड़े क्लब ओर संस्थाएं बनी है जो कि अब ओर बहुत पहले से समाज के हर राज्य में फैलकर के भावसार भाइयो को गलत धारणा के साथ लोगो से धनराशि चंदे के माद्यम से ले कर लाखो रुपये का दान समाज से बाहर करके अपने राजनीतिक फायदे के लिए अपना नाम चमका रहे है जिसमे कई बड़े क्लब वाले ओर संस्था वाले समाज के पैसे का गलत उपयोग कर रहे है उन पेसो को समाज के भले के लिए माँगा जाता है तो वे मना कर देते है अभी अभी एक क्लब में से एक नई संस्था ओर उजागर हुई है समाज के अलग अलग टुकड़े कर रहे है ये सब अपनी राजनीति के लिए कुछ लोग ये समाज के लिए एक गंभीर समस्या बनकर सामने आ रही है अपने अगले आर्टिकल में में उन सभी संस्थाओ के नाम भी उजागर लड़ने वाला हु जल्द
अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए समाज के पेसो का नुकसान मत कीजिये संभल जाइए समाज का युवा अब बदल चुका है मेने आज से 2 साल पहले भी इस बात को उठाया पर वे लोग अभी भी अपनी उसी रण नीति पर काम कर रहे है समाज की कोई भी संस्था समाज से बढ़कर नही हो सकती ना ही किसी व्यक्ति विशेष का नाम समाज से बड़ा हो सकता समाज ही सरवोपरि रहेगा हमेशा
समाज को समाज बना रहने दो राजनीति का अखाड़ा मत बनाइये और नही किसी संस्था को वंशवादी करण की भेंट चढ़ाइए अब राहुल गांधी और सोनिया गांधी वाला समय गया आज में हु तो कल मेरा बेटा ट्रस्टी बनेगा की रणनीति समाज मे नही चलेगी ऐसी संस्था ओर क्लब को समाज मे अब आगे नही आने देना है अब नया भारत बदल गया है तो अब नया भावसार समाज को भी बदलना होगा अब हमारे समाज के नाम से ये लोग लाखो रुपए ले जाकर दूसरे राज्यो में बड़े बड़े राजनीतिक प्रोग्राम करते है और अपना उल्लू सीधा करवा लेते और समाज के नाम से इनसे कुछ मांग लो तो कुछ नही मिलता इनके पास ये बड़ी संस्था वाले लोगो के रुपए से लाखों का सामना दूसरी जगह पर दे कर अपने इनकम टैक्स में फायदा करवा लेते मेने फलाना जगह ये दिया वहा दिया समाज से पैसे लेकर समाज को क्या दिया ?
अब समाज की महिलाओं और युवा शक्ति को जाग्रत होना पड़ेगा
नही तो ये समाज के बड़े क्लब ओर संस्थान समाज को गर्त में ले जाकर रख देंगे अब नए भारत के साथ नया भावसार समाज बनाना है
अब ये सब नही चलेगा ना वंशवाद ना ही राजनीतिकरण
समाज को समाज ही बना रहने दो
कोई भी इस बाबत अपने बात रखना चाहता है तो फ़ोन मत कीजियेगा मेरे email id
Bhawsartoday@gmail
ओर व्हाट्सएप 9352237235
पर मैसेज कर दीजियेगा
जय हिगलांज
Regards
Naresh bhawsar
9352237235
Bhawsar today news paper
Bhawsartoday@gmail.com