भावसार सखी ग्रुप मन्दसौर लेखक यशवंत भावसार regards bhawsar today news paper


*भावसार सखी ग्रुप मंदसौर द्वारा छप्पन भोग लगाया गया* पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर भावसार सखी ग्रुप मंदसौर द्वारा श्री चारभुजा नाथ भगवान को छप्पन भोग लगाया गया। सखी ग्रुप की सभी सखियों ने अपने घर से अपनी अपनी विशेषज्ञता वाले भोग बनाए और सारे भोगों को एकत्रित करके आज श्री चारभुजा नाथ मंदिर मंदसौर पर छप्पन भोग लगाया गया । इस अवसर पर भगवान श्री चारभुजा नाथ, श्री गरुड़ जी भगवान एवं हिंगलाज माता के विशेष श्रंगार किए गए। दशपुर भावसार समाज महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती चित्रा जी भावसार एवं समाज के वरिष्ठ श्री शिवनारायण जी भावसार एडवोकेट साहब के विशेष आतिथ्य में चारभुजा नाथ की आरती की गई। उसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर श्रीमती अर्चना अजय जी भावसार के परिवार द्वारा श्री चारभुजा नाथ भगवान को नवीन वस्त्र अर्पित किए गए। श्रीमती अर्चना नवीन जी भावसार एवं परिवार द्वारा दोनों भगवान के श्रंगार के लिए पंखे समर्पित किये तथा प्रसाद का वितरण किया । कोविड-19 के चलते शासन के दिशा निर्देशों का पालन किया गया l इस अवसर पर श्रीमती वर्षा, श्रीमती शैली, श्रीमती राधिका , श्रीमती रश्मि, श्रीमती शिवानी , श्रीमती मोनिका, श्रीमती सोनाली, श्रीमती सोना, श्रीमती अनीता , श्रीमती बीना, श्रीमती किरण, श्रीमती ज्योति, श्रीमती शीतल, श्रीमती रानी आदि सखियों द्वारा कार्यक्रम में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया और उपस्थिति दर्ज कराई गई। समाज के कोषाध्यक्ष श्री शेखर जी झाला भी उपस्थित रहे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समाज बंधुओं ने छप्पन भोग और श्रृंगार के दर्शनों का लाभ लिया । कार्यक्रम के लिए अपना अमूल्य सहयोग देने वाले और कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले समाज बंधुओं का ग्रुप की ओर से श्रीमती सोनु भावसार ने आभार प्रदर्शित किया।


Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.