*भावसार टुडे के सफलतम 4 वर्ष, 5 वे वर्ष में प्रवेश* Regards bhawsar today news paper

*भावसार टुडे के सफलतम 4 वर्ष, 5 वे वर्ष में प्रवेश* --------------------------------- *अपनी मंजिल को पाने के लिऐ दृढता, संकल्प और आत्मविश्वास यही तीन मूलमंत्र है, जो हम सब मे है,* *खुद ही को कर बुलंद* *इतना की खुद तुम से ईश्वर पूछे बोल तेरी रजा क्या है* *ऐसी ही एक शख्सियत* *भावसार समाज उदयपुर की है, नरेश भावसार जिनकी सकारात्मक सोच, और अपने लक्ष्यों को पाने की ललक से समाज मे एक अखबार के माध्यम से भावसारो को जोड़ने की ठानी है, और बहुत कुछ नया करने की मानी है।* *वीर अमर महाराणा प्रताप की पवित्र भूमि की माटी से आज से 4 वर्ष पुर्व उदयपुर राजस्थान से भावसार टुडे अखबार की शुरुआत हुई थी, इस अखबार के जन्मदाता नरेश सरिता भावसार ने अपने साहस एवं निष्ठावान ऊर्जा शक्ति से भावसार टुडे से समाज को सत्यता का आईना दिखाया है ।* *भावसार समाज का एकमात्र यह हिंदी भाषी अखबार ने हर प्रदेश में अपनी शानदार पहचान बना ली ।* *AIBKM/ABM/BVI/* *BYF/ इन सभी संस्थाओं को एकसूत्र में जोडे रखा* *भावसार क्षत्रिय समाज* *की खबरों को एक सूत्र मे *बांधे रखा* *भावसार टुडे ने बहुत कम समय में अपने सीमित साधनों से बेमिसाल पहचान बनाई* *पिछले 4 वर्षा के भावसार *समाज गतिविधियों और* *समाचारों को जिस खूबी से प्रकाशित किया, काबिले तारीफ है* *शुरुआत मे बिना विज्ञापन के अखबार निकालना कोई मामूली बात नहीं है,* *लेकिन जिनके इरादे नेक होते है, वे हर काम में सफल होते है ।* *पिछले 4 वर्षों से *भावसार टुडे ने हमेशा सच्चाई को निडरतापूर्वक छापा है* *भावसार टुडे समाज* *गतिविधियों का भंडार है, उदयपुर मे कम समाज परिवारो के बाद भी अखबार निकालने का साहस करना यह दर्शाता है की अगर मन मे काम के प्रति सच्ची लगन हो तो हर काम आसान हो जाता है,* *नरेश जी और सरिता जी ने अपनी मजबूत काबिल टीम के साथ अनहोनी को होनी करके दिखाया है ।* *बीते 4 वर्षों में बहुस बडी सफलता व सकारात्मक सोच की एक सफल पहल की जिद से नरेश जी 100% खरे उतरे है ।* *किसी भी अखबार की शुरुआत तो हो जाती है, लेकीन उसे निरन्तर जारी रखना बहुत बड़ी चुनौती होती है ।* *यह चुनौती नरेशजी स्वीकार करते हुऐ अपने समाज हित सोच मे सफल हुये है, और एक उदाहरण भी पेश किया है ।* *बीते 4 वर्षों में भावसार टुडे ने भावसारो की पहचान कराई है, हर व्यक्ति को आगे बढ़ने का काम किया है,* *शुन्य से शिखर तक की सफलता का सुंदर सफर भावसार टुडे ने किया ।* *एक नई राह दिखाई, नई जनचेतना जगाई,* *भावसारो के प्रति सच्ची* *भावना का उदय किया है* *मंजिलें उन्हीं को मिलती है*, *जिनके हौसले बुंलद होते है,* *जीवन मे कुछ करने की तमन्ना ही समाज सेवा का जज्बा होता है ।* *वो ही सफल होते है,* *जिनके सीने में समाज सेवा का जूनून होता है* *भावसार टुडे के 5वें वर्ष प्रवेश पर मेरी की ओर से बहुत बहुत शुभकामनाएं ।* *माँ हिंगलाज भावसार टुडे को एक ऐसे सफल मुकाम पर पहुचाये, जिससे हम भावसारो को गर्व हो* -------------------------------- *भावसार राजेश पारीख* .................................​​


Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.