*श्री भावसार क्षत्रिय समाज, इंदौर तरक्की के* *लगातार बढते कदम* *समाज सेवा की गतिविधियों एवं* *विकास उन्नति के* ---------------------------- *इंदौर भावसार क्षत्रिय समाज, की मेहनती एवं तन-मन-धन से सहयोग करने वाली कार्यकारिणी ने *पिछले 6 वर्षों* मे *अपनी ऊर्जावान शक्ति से समाज को ऊंचाई पर पहुचाने वाले समाज समपिर्त अध्यक्ष श्री *चंद्रकांत मंडवाले जी के *कुशल नेतृत्व मे लगातार समाज हित कार्य करके *इंदौर समाज का नाम रोशन कर दिया है ।* *सचिव राजेन्द्र भावसार (चौखाविष्णु)* *ने विस्तृत रूप से पिछले 6 वर्षो की समाज गतिविधियों की जानकारी दी* *2016 मे (6 वर्ष पुर्व *45,00,000/- लाख* *रूपये मे ग्राम कुमेडी मे जमीन समाज के दानदाताओं के भरपुर सहयोग से खरीदी थी )* *(समाज के दानदाताओं के सहयोग से (1-1 लाख रूपये) एवं 50 हजार एवं 25 हजार रूपये दान स्वरूप प्राप्त हुए है,* *समाज के दानदाताओ द्वारा दान की गई इस राशि से शानदार समाज भवन दो मंजिला पुर्ण हो चुका भवन (40 बाय 140 फुट) के* *दो बडे हाल है, इनमे सबसे बडी खुबी यह है की हाल के मध्य मे कोई भी पिलर नहीं है* *पुरे हिंदुस्तान मे शायद ही इतना लंबा-चौडा हाल किसी भी शहर के भावसार भवनो मे होगा ।* *समाज भवन 6 मंजिल तक प्रस्तावित है, वह भी शीध्रता से शीध्र निर्माणीत होगा ।* *माँ हिंगलाज मंदिर भी बन चुका है, मंदिर मे अभी और निर्माण करना बाकी है,* *यह कार्य भी शीध्र पुर्ण होगा,* *सुबह शाम रोजाना माँ की आरती पंडित जी द्वारा होती है, बडी संख्या मे समाज और गैर समाज भक्त शामिल होते है ।* *नवरात्रि पर समाज के धर्मप्रेमी समाज परिवारों द्वारा माँ की बारी बारी से ऋंगार और महाआरती की जाती है,* *माँ समिति के जाँबाज अध्यक्ष प्रदीप खारवे* *(भावसार) के कुशल सफल नेतृत्व मे विशाल* *चुन्नी यात्रा निकाली* *जाती है* *इंदौर समाज की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की हर सदस्य अपनी* *इच्छानुसार तन-मन-धन से भरपूर सहयोग कर रहा है ।* *इंदौर क्षत्रिय समाज एक परिवार है, सभी का स्वागतम है ।* *वर्तमान मे भावसार सामुदायिक समाज भवन और माँ हिंगलाज का मंदिर की चर्चा पुरे देश के भावसार समाजो मे है* *अखिल भारतीय भावसार महासभा अध्यक्ष महादेव पतगे जी के कर कमलों द्वारा समाज भूमि का पूजन *(16 नवम्बर 2016)* *को हुआ था ।* *जाँबाज सचिव राजेन्द्र भावसार ने समाज की गतिविधियों को बारीकी से बताया है* 👇 *आल इंडिया महासभा का अधिवेशन हो, या मिटिग किसी भी शहर मे हो, हमेशां इंदौर समाज के पदाधिकारी एवं समाज सेवी ज्यादा से ज्यादा संख्या मे उपस्थित होते है,और अधिक से आधिक सहयोग राशि भी देते है ।* *महासभा मे महासचिव पद पर महिला मंडल की कर्मठ निष्ठावान समाज सेविका श्रीमती मीनाक्षी रविंद्र भावसार का समाज की गतिविधियों मे बडा योगदान है ।* *(अखिल भारतीय स्तर के तीन बडे सफल (वर-वधू) (परिचय सम्मेलन,)* *जिसमे 800 से ज्यादा लडके लडकियों की एन्टी पूरी जानकारी थी )* *सम्मेलन मे 5-6 हजार भावसार सदस्यों देश के विभिन्न प्रदेशो से उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी ।* *परिचय सम्मेलन मे प्रति केडिडेट के फीस मात्र रूपये 300/- थी ।* *300/- रूपये मे परिचय सम्मेलन की पत्रिका के अलावा भोजन नाश्ता निशुल्क दिया गया था ।* *यह समाज का बहुत बडा महोत्सव होता है, वैसे तो इसमे सभी की भागीदारी रहती है* *लेकिन पुरी जिम्मेदारी परिचय सम्मेलन अध्यक्ष राजेश पारीख व* *समाज अध्यक्ष चंन्द्रकांत मंडवाले जी बखूबी निभाते है* *समाज की पहचान परिचय-सम्मेलन से ज्यादा हुई है ।* *सम्मेलन की टीम मे आदरणीय( प्रमोद देवतालेजी मुख्य समाज* *उपाध्यक्ष शरद खैरेजी अशोक पारीखजी* *जवाहर लाल भावसार* *हुकुमचंद मल्लीवाल* *राजेन्द्र चौखाविष्णु* *(सचिव)* *रविंद्र जी चौखाविष्णु एवं* *प्रदीप खारवेजी गगन पारीख श्रीमति नैनाजी नादोडेजी का भी विशेष योगदान है* *समाज के (7 जोडो) का सामूहिक विवाह भी सफलता पूर्वक सफल सम्पन्न हुआ, जिसमे सभी छोटे से लेकर बडा हर प्रकार का दहेज दिया गया है ।* *सामूहिक विवाह का प्रति केडिडेट शुल्क मात्र* *11,000/- रूपये था* *यह भी समाज की बडी उपलब्धि है ।* *सामुहिक विवाह की बहुत तारीफ हुई ।* *(अखिल भारतीय महासभा पदाधिकारीयो की वक्रिग कमिटी की* *(दो दिवसीय मिटिग,) शहर के मध्य* *मदन महल परिसर मे हुई थी ।* *आज भी उस मिटिग की सफल यादें दिलो दिमाग* *मे अंकित है* *मिटिग मे सांस्कृतिक आयोजन की सुंदर प्रस्तुति बहुत ही लाजवाब थी )* *इस आयोजन मे पुर्व आदरणीय अध्यक्षो कल्याण दास गडालेजी* *नारायण राव तातूस्करजी* *और वर्तमान महासभा* *अध्यक्ष पंतगेजी एवं* *महासभा की समस्त* *वक्रिगबाडी उपस्थित थी* *सभी ने इस आयोजन की बहुत बहुत तारीफ की इंदौर मे प्रांतीय महासभा की मिटिग बहुत ही सफल और सार्थक हुई थी, इस मिटिग के अध्यक्ष *आल इंडिया भावसार क्षत्रिय महासभा एवं (म.प्र.) व (बुरहानपुर ) के मुख्य स्तम्भ आदरणीय सुरेश नवलखेजी थे ।* *समाज के वरिष्ठो का सम्मान जिनकी *आयु 65 वर्ष के पार हो चुकी है *जिसमे* *100/- महिलाएं* *और* *100/- पुरूषों को* *शाल श्रीफल व स्मृति चिंन्ह से सम्मानित किया गया यह इंदौर समाज के लिये बडे गौरव की बात है ।* *गणतंत्र दिवस पर समाज के होनहारों मेधावी, छात्र-छात्राओं, को पुरस्कारों से सम्मानित करना ।* *इसके अलावा समाज की अन्य प्रतिभाओ को अलग अलग क्षेत्रों मे सफलताऐ अर्जित की है, उन्हें भी समय समय पर सम्मानित किया जाता है* *पुरस्कारो मे जो खर्चा हुआ वह राशि समाज के वरिष्ठों द्वारा बारी बारी से वहन की जाती है* *महिलाओं द्वारा हल्दी कंकू,और सास्कृतिक आयोजन को सफलता पूर्वक सफल सम्पन्न करना आदि ।* *महिला अध्यक्ष श्री जयश्री खाडेकर के नेतृत्व मे होता है ।* *भक्ति से भरपुर माता रानी का जागरण भी समाज की गतिविधियों मे से एक है ।* *युवा शक्ति द्वारा एक दिवसीय शानदार गरबों का भव्य आयोजन सम्पन्न करना, युवा अध्यक्ष चिराग सागरे, व अभिजीत भावसार के नेतृत्व मे प्रतिवर्ष सफल आयोजन होता है ।* *समाज परिवार द्वारा विभिन्न व्यजनो की स्वादिष्ट स्टाले लगाना* *समाज मे 500 से ज्यादा परिवारों को आजीवन सदस्यता ग्रहण कराई , समाज कार्यकारिणी के सहयोग से* *जनगणना पत्रिका को छपवाना,* *इस शुभ कार्य मे* *राजेश पारीख व राजेंद्र भावसार जी सचिव का विशेष सहयोग सराहनीय रहा जनगणना पत्रिका का पुरा खर्चा सचिव राजेंद्र चौखाविष्णु द्वारा किया गया* *माँ हिंगलाज जंयती महोत्सव तीन दिवसीय आयोजन बडे धुमधाम से मनाया गया प्राण प्रतिष्ठा के साथ शहर के मुख्य मुख्य स्थानों से हिंगलाज माता की शोभायात्रा भी निकाली गई, शोभायात्रा मे भजन मंडली बैंड बाजे* *धोडे बग्गीया ढोल नगाड़े और महान व्यक्तिओ के भेष मे समाज के बच्चे ने भाग लिया था ।* *कोई शिवाजी महाराज बना, तो कोई महाराणा प्रताप तो कोई झांसी की रानी और अहिल्याबाई आदि बने* *पुरा आयोजन हिंगलाज मयी हो गया था ।* *विशाल भंडारा भी सम्पन्न हुआ जिसमे माँ के प्रसाद स्वरूप भोजन भंडारा मे 4000/- से ज्यादा समाज सेवीओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी ।* *इस आयोजन मे पुरे प्रदेश के समाज बंधुओं द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी ।* *इंदौर क्षत्रिय समाज की बहुत बडी उपलब्धि है ।* *समाज के हर छोटे बडे आयोजन मे राजनीति नेताओं का भी समय समय पर सहयोग मिला समाज उनके प्रति आभार प्रकट करता है ।* *कोरोना महामारी मे जरूरत मदो को समाज द्वारा हर सम्भव सहायता की गई है ।* *इसके अलावा और भी बहुत से समाज हित कार्यो मे समाज हमेशां सहयोग के लिए तत्पर रहता है ।* *समाज के प्रति सच्ची सेवा ही इंदौर समाज का मुख्य लक्ष्य है ।* *हर भावसार की मदद करना ही समाज का परम कर्तव्य है ।* *आज जिस सफलता के एवरेस्ट पर इंदौर क्षत्रिय समाज अपनी सफलता की गाथाएं लिख रहा है* *इसमे समाज भूषण से सम्मानित अध्यक्ष चंन्द्रकांत मंडवाले जी के योगदान, तपस्या, और कडी मेहनत का फल है ।* *समस्त कार्यकारिणी को एक माला मे मोतियों के साथ मजबूत धागों से जोड कर रखना एवं कार्य को संम्पादित कराना ही मुख्य ध्येय है* *हमे गर्व है हमारी कार्यकारिणी पर और हमारे आजीवन सदस्यों पर क्योंकि जब जब समाज मे सहयोग की जरुरत होती है, हर सदस्य हर मदद के लिए तैयार रहता है* .............................. *राजेश पारीख भावसार* *इंदौर* ..............................Regards bhawsar today news paper


Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.