कोरोना से लड़ने वाले कर्मवीर लेख लखन भावसार regards bhawsar today news paper

*अनूठे कर्मवीर... पिंकेश भावसार.* 🌷🌷🌷


भावसार टुडे परिबार का इनको सलाम माता हिगलांज रानी इन सभी की रक्षा करे और सबको स्वस्थ रखे
कर्मभूमि के साथ जन्मभूमि पर भी कोरोना फाइटर के रूप में सेवा देने वाले पिंकेश शायद राजस्थान में अकेले कर्मवीर होंगे... खानपुर में ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर की पोस्ट पर कार्यरत मूलरूप से पिड़ावा जिला झालावाड़ निवासी पिंकेश भावसार ब्लॉक खानपुर में एक कोरोना वारियर के रूप में सेवा दे रहें है,  कोरोना वायरस की लड़ाई में लोगो को घर  घर जाकर जागरूक कर रहें हैं... *यह अपने परिवार के लोगो से होली के बाद से नही मिले,* इस बीच पिड़ावा गये भी तो ज़ब तब पिड़ावा में कोरोना वाइरस ने दस्तक दी.. जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इनको विशेष रूप से कोरोना फाइटर के रूप में  पिड़ावा  लगाया गया क्योंकि वहां का पूरा हॉस्पिटल स्टाफ क्वारेंटाइन हो गया था.. पिड़ावा निवासी होने पर वहाँ चिकित्सा विभाग की काफी मदद की फील्ड सुपरविजन में.. पिड़ावा में एक सप्ताह तक डार्क जॉन में जाकर लोगो की सेवा की.. एक सप्ताह पिड़ावा रहने के बावजूद भी यह परिवार की सुरक्षा के लिए घर नही गये... अपने परिवार वालो से घर के बाहर से ही मिल कर अपने मिशन को पूरा करने में लग गये, यह कर्मठ कार्मिक आज ब्लॉक खानपुर में भी सुबह से देर रात तक अपनी सेवाऐ दे रहा है... चिकित्सा विभाग में फील्ड सुपरविजन के साथ कार्यालय में भी सामंजस्य स्थापित किया हुआ है,  खानपुर में इनको सुचित करने पर तुरन्त ही चिकित्सा विभाग की टीम पहुच जाती है, कोरोना पॉजेटिव डार्क जॉन भगवानपुरा की स्तिथि पर भी पूरी तरह से नजर रखे रखे हुये है, फील्ड सुपरविजन में भी अपने पूरे स्टाफ पर नजर रखते है और उनको भी सतर्क रखते है..अपनी कठोर मेहनत से जिले ही नही आज पूरे राजस्थान में बहुत ही सफल ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाई है और साथ में पिड़ावा नगर में एक महत्वपूर्ण गोसेवक के रूप में सेवा करके अपनी कार्यशैली की वजह से.. 
ऐसे युवा कोरोना फाइटर को सलाम... 🙏🙏🙏🙏ईश्वर आपको हर मुसीबत से बचाये... जीवन सुरक्षित और सफल बनें... ऐसी मंगल कामना 🙏🙏🙏🙏


लखन भावसार


Regards


Bhawsar today news paper


Sarita naresh bhawsar


9352237235


Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.