समस्त भावसार बंधुओं को नमस्ते अमराई वाड़ी अहमदाबाद के रहने वाले नीतिन भाई भावसार को इस समय मदद की जरूरत है । उनकी आजीविका की एकमात्र सहारा पूजा पाठ की दुकान चौपट हो गई है, पिताजी की किडनी की बीमारी और पत्नी के इलाज में जमापूंजी खत्म हो गई है । दो बच्चों की फीस भरने का भी पैसा नहीं बचा है । दोनों पति पत्नी के ना ही माता पिता है और ना ही भाई बहन है । किराए का मकान है । मैं भी नीतिन भाई से परिचित नही हूँ, फेस बुक फ्रेंड है मेरे मात्र , आज पहली बार बात हुई है, भावसार होने के नाते मैंने उनसे बात हुई । यदि उनकी दस हज़ार मात्र की मदद हो जाये तो उनकी दुकान नए जगह चल जाएगी । मेरा आपसे अनुरोध है कि भावसार समाज देवास उनकी 10,000 रु की मदद सभी मिलकर सहयोग कर दे । आप चाहे तो अपने संपर्क सूत्रों से जानकारी पक्की भी कर लें ।उनका मो. नंबर 7016717713 है । नीचे उनका आधार कार्ड , अकाउंट न. दुकान सामान का वीडियो भी भेज रहा हूँ (संजय भावसार) जनसंपर्क अधिकारी बीएनपी, देवास regards bhawsar today news paper
समस्त भावसार बंधुओं को नमस्ते
अमराई वाड़ी अहमदाबाद के रहने वाले नीतिन भाई भावसार को इस समय मदद की जरूरत है । उनकी आजीविका की एकमात्र सहारा पूजा पाठ की दुकान चौपट हो गई है, पिताजी की किडनी की बीमारी और पत्नी के इलाज में जमापूंजी खत्म हो गई है । दो बच्चों की फीस भरने का भी पैसा नहीं बचा है । दोनों पति पत्नी के ना ही माता पिता है और ना ही भाई बहन है । किराए का मकान है ।
मैं भी नीतिन भाई से परिचित नही हूँ, फेस बुक फ्रेंड है मेरे मात्र , आज पहली बार बात हुई है, भावसार होने के नाते मैंने उनसे बात हुई ।
यदि उनकी दस हज़ार मात्र की मदद हो जाये तो उनकी दुकान नए जगह चल जाएगी ।
मेरा आपसे अनुरोध है कि भावसार समाज देवास उनकी 10,000 रु की मदद सभी मिलकर सहयोग कर दे ।
आप चाहे तो अपने संपर्क सूत्रों से जानकारी पक्की भी कर लें ।उनका मो. नंबर
7016717713 है ।
नीचे उनका आधार कार्ड , अकाउंट न. दुकान सामान का वीडियो भी भेज रहा हूँ
(संजय भावसार)
जनसंपर्क अधिकारी
बीएनपी, देवास
संजय जी द्वारा 2000 का अमाउंट दिया गया है
Regards
Bhawsar today news paper
Sarita naresh bhawsar
9352237235