भावसार टुडे परिवार की ओर से पूरी इंदौर टीम को वरवधू परिचय मेला सफलता पूर्वक सम्पन करने और इनकी इस सेवा और मेहनत के लिए बहुत बहुत बधाई माता हिगलांज रानी आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें जय हिगलांज Regards Bhawsar today news paper Sarita naresh bhawsar
श्री भावसार यंग सोशल ग्रुप, इन्दौर, म.प्र.
भावसार समाज का नवम अ.भा. युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न
डिस्पोजल मुक्त आयोजन में युवाओं ने खोजे अपने जीवनसाथी
भावसार बंधुओं ने नागरीकता कानुन के सर्मथन की ली शपथ
देशभर से आये समाज बंधुओ ने इन्दौर की स्वच्छता की प्रशंसा
कहा चैका जरूर लगाएगा इन्दौर
इन्दौर। कुलदेवी माँ हिंगलाज के परम सानिध्य एवं प्रातः स्मरणीय देवी अहिल्या की पावन नगरी इन्दौर में ‘‘श्री भावसार यंग सोशल ग्रुप इन्दौर‘‘ भावसार समाज का नवम अ.भा. युवक-युवती परिचय सम्मेलन एमराल्ड गार्डन, हवा बंगले के पिछे केट रोड़ इन्दौर पर आयोजित किया गया जिसमें कुल 20 से अधिक रिश्ते तय हुए तथा लगभग 50 रिश्तो पर मत्रंणा जारी है। आयोजन में भावसार बंधुओ ने नागरीकता कानुन का सर्मथन करते हुए कानुन के सर्मथन की शपथ ली तथा भारतमाता के जयकारों से आयोजन स्थल को गुंजाया।
परिचय सम्मेलन हेतु पूर्व से पंजीयन करा चुके युवक-युवतियों के अलावा भी तत्काल पंजीयन कर कुल 350 से अधिक युवाओं ने अपना परिचयर मंच के माध्यम से दिया तथा अपने जीवनसाथी को तलाशा। आयोजन स्थल पर मत्रंणा कक्ष, पंडितजी एवं कम्प्यूटर द्वारा तत्काल पत्रिका मिलान एवं कुंडली बनाने की व्यवस्था के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध रही जिसका सभी प्रत्याशियों एवं परिवारो नें उपयोग किया। उन्होने आगे बताया कि यह भव्य आयोजन देश के सबसे स्वच्छ शहर इन्दौर होने के कारण इस आयोजन को डिस्पोजल मुक्त रखा गया है तथा नागरीकता कानुन के सर्मथन की शपथ भी भावसार समाज बंधुओ को दिलाई गई।
इस आयोजन मंे मुख्य अतिथि विधायक श्री संजय शुक्ला, टीवी कलाकार सुश्री स्नेहा भावसार, समाज के संरक्षक श्री अनिल भावसार तथा समाज के प्रदेष अध्यक्ष श्री भावसार ने कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीपप्रज्जवलन एवं कुलदेवी माँ हिंगलाज के पूजन के साथ किया। आयोजन मे श्री राकेश भावसार, प्रदीप भावसार, देवेन्द्र भावसार, लोकेश भावसार, अशोक भावसार, सचीन भावसार, योगेष भावसार, कपील भावसार, अंकुर भावसार अजय भावसार, राज भावसार, गौरव भावसार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सफल अयोजन में ग्रुप के सदस्यों के साथ मंदिर समिति एवं महिला मंडल कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग प्रदान किया। आयोजन स्थल पर कार्यक्रम का संचालन सुश्री दिव्या भावसार ने किया तथा अंत में आभार श्री सचिव श्री सुनिल भावसार ने माना।
भावसार टुडे परिवार की ओर से पूरी इंदौर टीम को सच्ची सेवा और मेहनत के लिए बहुत बहुत बधाई माता हिगलांज रानी आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें
जय हिगलांज
Regards
Bhawsar today news paper
Sarita naresh bhawsar