*भावसार विजन इंडिया इंदौर क्लब द्वारा रु.20000/- की आर्थिक सहायता ।* भावसार चिराग पवार (उम्र 13 वर्ष ) पिछले 4-5 माह से नाक में एक दुर्लभ Zygomycosis नामक फंगल इंफेक्शन के शिकार हैं इंदौर में अरविंदो हॉस्पिटल एवं कई अन्य हॉस्पिटल में इलाज के पश्चात लाभ न होने पर उन्हें दिनांक 14 Nov से औरंगाबाद (महाराष्ट्र) स्थित कमलनयन बजाज हॉस्पिटल में *डॉक्टर अमोल सुलाखेजी* द्वारा उपचार किया जा रहा है ।इलाज काफी महंगा है एवं पवार परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी सुदृढ़ नहीं है कि वे इलाज का खर्च उठा सके।परिवार द्वारा सहयोग हेतु एक आवेदन इंदौर क्लब को प्राप्त हुआ था। बोर्ड ने स्वीकृति पश्चात परिवार की सहायता की जाय, इस हेतु भावसार विजन इंडिया इंदौर के सदस्यों द्वारा हेल्प फंड में श्री एन.पी. भाटिया जी 5000/- श्री रूपेश वाकड़ेजी 2000/- श्री गुंजन सागरेजी 1000/- श्री सुनील पांडव जी 1000/- श्री अभिजीत निशानेजी 1000/- द्वारा मास्टर चिराग पवार के उपचार हेतु सहयोग राशि प्रदान की गई एवं भावसार विजन इंडिया इंदौर के हेल्प फंड से रू. 10000/- मिलाकर कुल रु. 20000/-(बीस हजार) का सहयोग पवार परिवार को किया गया है । सभी सहयोग कर्ता सदस्यों का विजन परिवार अभिनन्दन करता है। भावसार विजन इंडिया इंदौर चिराग पवार के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता है, एवं भविष्य में इसी प्रकार की सहायता के लिए प्रयास रत रहेगा। 🙏🙏 संगीता खार्वे सचिव भावसार विजन इंडिया इंदौर ---bhawsar today news paper
BHAWSAR TODAY NEWS PAPER