भावसार समाज का सामूहिक गंगोध्यापन सम्पन्न शहर के पृथ्वी क्लब में भावसार समाज का सामूहिक दो दिवसीय गंगोध्यापन कार्यक्रम रविवार को 108 श्री राम किशोर जी महाराज मेडता पीठाधीश्वर व संतो सानिध्य के सानिध्य में सम्पन्न हुआ । भव्य कलश यात्रा गांधी मूर्ति पृथ्वी क्लब से प्रारंभ होकर धनावाव स्थित बजरंगबली बावड़ी पर कलश में जल भर कर वापस शोभायात्रा गांधी मूर्ति पृथ्वी क्लब समाप्त हुई । शोभा यात्रा में संत बग्गी पर सवार थे । भजनो की सुमधुर स्वरों के साथ शोभायात्रा में बड़ी संख्या में भावसार समाज की महिलाएं व पुरुष भारतीय परिधान पहनकर साथ चल रहे थे । इस अवसर पर रामकिशोर महाराज ने अपने प्रवचन में कहां की धर्म समाज को एक सूत्र में बांधता है । धार्मिक अनुष्ठान जप, तप, मंत्र से देवत्व की सिद्धि प्राप्त होती है । उन्होंने कहा कि भावसार समाज 1925 से रामस्नेही संप्रदाय से जुड़ा हुआ । इस अवसर पर मेड़ता के महंत रामनिवास शास्त्री ने कहा भारत वर्ष धर्म प्रधान देश है चार पुरुषार्थ मैं सबसे पहले धर्म आता है । ध्यानी राम महाराज रमन राम महाराज, दयाराम महाराज, रामप्रकाश महाराज व उदय राम महाराज मंचासीन थे । गंगोध्यापन आचार्य हर्षवर्धन जी व्यास व पंडित चंद्रकांत उपाध्याय एवं 25 विप्रवर विधि विधान से संपन्न कराया । कार्यक्रम के संरक्षक शांतिलाल भावसार ने आयोजक के सफलता हेतु किए गए प्रयासों की सराहना की । भावसार समाज के अध्यक्ष जनक किशोर भावसार ने समाज के सामूहिक गंगोध्यापन के प्रथम प्रयास और निर्विघ्नं सम्पन्न होने पर सभी समाज बंधुओं को आभार जताया । संचालन राजेंद्र भावसार ने किया अंत मे पूर्णाहुति व आरती महाप्रसाद हुआ । –-–यशवंत भावसार बांसवाड़ा ----- भावसार टुडे न्यूज़ पेपर

 


 


https://youtu.be/YVbQNqZ3174


बांसवाड़ा गंगा जल महोत्सव 


Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.